
गुजरात में स्थित शत्रुंजय पर्वत पर आये जैन देरासर की रक्षा करते छोटे से क़स्बे आदिपुर गाँव के लोगो ने अलाउद्दीन ख़िलजी के सामने दिखाये हुए अपने शौर्य की सची घटना पर प्रेरित ये फ़िल्म को गुजरात में बहुत ही अच्छा प्रतिसाद् मिल रहा हे। फ़िल्म में दिखाए गये गाँव के पारिवारिक संस्कार और अपने मातृभूमि के लिए जान न्योछावर करने वाली बलिदान की कहानी गुजरात में बहुत लोकप्रिय हुई हे।फ़िल्म में दादू बारोट का बलिदान और सनातन धर्म के लिये मर मिटे लोगो की सच्ची घटना से प्रेरित फ़िल्म को बहुत पसंद किया जा रहा हे
Leave a comment